श्रीलंका में एक साथ वक्त गुजारेंगे रणबीर-कैटरीना!

श्रीलंका में एक साथ वक्त गुजारेंगे रणबीर-कैटरीना!

श्रीलंका में एक साथ वक्त गुजारेंगे रणबीर-कैटरीना!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी रणबीर और कैटरीना एक बार फिर चर्चा में है। आईबीजा ट्रिप पर फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में रहे रणबीर और कैटरीना एक बार फिर साथ होने की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक रणबीर और कैटरीना अब श्रीलंका में एक साथ छुटि्टयां बिताने का प्लान कर रहे है।

एक अखबार के मताबिक दोनों सितारे श्रीलंका में एक साथ वक्त गुजारेंगे। दरसअल, रणबीर इन दिनों श्रीलंका में अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शूटिंग कर रहे हैं। दूसरी तरफ कैटरीना फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग के सिलसिले में मनाली में इन दिनों है।

सूत्रों के मुताबिक कैटरीना शूटिंग से ब्रेक लेकर श्रीलंका जा रही हैं। गौर हो कि न्यू ईयर सेलेब्रेशन के बाद दोनों के बीच दूरियां होने की खबरें थी। हालांकि दोनों ने कभी रिश्ते को लेकर कुछ खुलकर नहीं बोला है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 17:41

comments powered by Disqus