Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 21:18

नई दिल्ली: निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'बेशरम' को समीक्षकों की तीखी आलोचनाएं कीं और फिल्म को यथार्थ से दूर बताया और अयोग्य करार दे दिया। फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर हालांकि इन आलोचनाओं का कोई असर नहीं देखने को मिला और फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही दिन 21.56 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली।
हिमांशु मेहरा, संजीव गुप्ता और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म के निर्माण में 60 करोड़ रुपये की लागत आई है। फिल्म के प्रचार, विपणन एवं विज्ञापन पर अतिरिक्त लागत भी लगी।
गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को यह फिल्म देश के 3,600 सिनेमाघरों में तथा विदेशों में 700 सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज की गई। फिल्म में बॉलिवुड के उभरते हुए सितारे रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर एवं मां नीतू कपूर के साथ एकसाथ पहली बार अवतरित हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 15:36