Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 19:24

मुंबई : अभिनेता रणबीर कपूर अभिनीत ‘जग्गा जासूस’ अगले साल आईपीएल के बाद आएगी। यहां जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘अनुराग बसु निर्देशित, डिज्नी की जग्गा जासूस 29 मई 2015 को रिलीज होगी, जिसमें रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और गोविन्दा हैं।’’ आर के फिल्मस बैनर होने के बावजूद रणबीर, अनुराग बसु के साथ ‘जग्गा जासूस’ के सह निर्माता हैं और उन्होंने बसु के साथ मिलकर एक कंपनी बनायी है ,जिसका नाम पिक्चर शुरू प्रोडक्शंस है।
कहा जा रहा है कि रणबीर इसमें एक जासूस की भूमिका में दिखेंगे। शरलॉक होम्स, जेम्स बांड की मिशन इम्पासिबल की तर्ज पर ही यह फिल्म पूरी तरह से मनोरंजक होगी जिसमें एक्शन, कॉमेडी और म्यूजिक सबकुछ होगा। इससे पहले रणबीर ने कहा था कि फिल्म के लिए ‘जग्गा जूनियर’ टीवी शो, एनिमेशन, कार्टून और कॉमिक्स जैसी कुछ चीजें शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। वह इससे जुड़ा ब्रांड बनाना चाहते हैं जिससे कि ‘जग्गा जासूस’ जब रिलीज हो तो इससे हर कोई वाकिफ हो। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 19:23