Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 18:12
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन-8 में रणबीर कपूर दिख सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सलमान के पास इस शो को होस्ट करने के लिए वक्त नहीं है क्योंकि वह एक सामाजिक मुद्दे पर बन रहे टीवी शो में व्यस्त रहेंगे और उस वक्त सलमान के पास बिग बॉस सीजन आठ के लिए वक्त नहीं होगा। यह बताया जा रहा है कि इस बात को देखते हुए माना जा रहा है कि रणबीर कपूर को बिग बॉस में होस्ट के लिए अप्रोच किया है।
गौर हो कि बिग बॉस-7 के दौरान ही सलमान ने अगला सीजन नहीं करने का ऐलान किया था हालांकि इसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने सलमान को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन सलमान नहीं माने। सलमान ने लगातार चार सीजन तक बिग बॉस को होस्ट कर इस शो को बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। शो की कामयाबी में उनका ज्यादा योगदान माना जाता रहा है। हाल ही में संपन्न हुए बिग बॉस-7 की विजेता गौहर खान हुई थी।
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 18:12