अमिताभ के साथ खास भूमिका में दिखेंगे रणबीर कपूर

अमिताभ के साथ खास भूमिका में दिखेंगे रणबीर कपूर

अमिताभ के साथ खास भूमिका में दिखेंगे रणबीर कपूर मुंबई : अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘भूतनाथ रिटर्नस’ में अभिनेता रणबीर कपूर एक खास भूमिका में नजर आएंगे। ‘बर्फी’ के अदाकार के साथ परदे पर दिखने के लिए तैयार बच्चन ने इस बात पर ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है।

एक तस्वीर के साथ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘भूतनाथ रिटर्नस के सेट पर रणबीर कपूर, वह कैमियो कर रहे हैं। उनका बड़प्पन है।’ ‘भूतनाथ रिटर्नस’ 2008 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूतनाथ’ का सीक्वल है। इसमें बच्चन के अलावा जूही चावला और शाहरूख खान भी हैं। बच्चन एक मददगार भूत के तौर पर नजर आए थे।

बच्चन ने यह भी पोस्ट किया है कि दक्षिण अफ्रीकी अदाकार अतांदवा कानी और टेरी फीटो के साथ मुंबई में ‘मंडेला : लांग वाक टू फ्रीडम’ के प्रीमियर में वह मौजूद थे। रंग भेद विरोधी कार्यकर्ता पर बनने वाली फिल्म में इदरीस अल्बा मंडेला के किरदार में हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 15:51

comments powered by Disqus