बुरे दौर से गुजर रहे रणबीर-कैटरीना!

बुरे दौर से गुजर रहे रणबीर-कैटरीना!

बुरे दौर से गुजर रहे रणबीर-कैटरीना!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के करीबी रिश्ते बॉलीवुड में चर्चा के विषय रहे हैं। अभिनेत्री करीना कपूर ने एक टीवी कार्यक्रम में कैटरीना को `सिस्टर इन ला` तक कह डाला था। इससे रणबीर और कैटरीना कितने करीब हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। यही नहीं दोनों कलाकार नए साल का जश्न मनाने अमेरिका गए थे। रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिका में छुट्टियों के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिससे दोनों के बीच मनमुटाव हो गया है।

एक समाचार पत्र के मुताबिक नए साल का जश्न मनाने के लिए रणबीर और कैटरीना न्यूयार्क गए हुए थे। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों के बीच कुछ गलत हो गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कैटरीना खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और अपने कथित पुरुष मित्र रणबीर से कुछ भरोसा चाहती हैं।

दूसरी और अफवाहें यह भी हैं कि कैटरीना अपने करियर को लेकर ज्यादा संजीदा हैं और भविष्य के लिए कुछ ठोस करना चाहती हैं। कैटरीना `जग्गा जासूस` में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी और इसके लिए उन्होंने कथित रूप से शूटिंग भी शुरू कर दी है। अफवाहों में अगर थोड़ी भी सच्चाई है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों अपने पेशेवर जिंदगी में कैसे संतुलन बिठाते हैं।

First Published: Monday, January 13, 2014, 16:45

comments powered by Disqus