Last Updated: Thursday, December 12, 2013, 18:30

दुबई: आने वाली फिल्म ‘गुंडे’ की पूरी स्टार कास्ट और निर्देशक दुबई में चल रहे दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (डीआईएफएफ): का हिस्सा बनेंगे। ये सभी वहां अपनी फिल्म ‘गुंडे’ का प्रचार करेंगे।
यह फिल्म वर्ष 2014 में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की जाएगी। समारोह में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ मौजूद रहेंगे। वे दर्शकों से बातचीत करेंगे और पर्दे के पीछे के शूटिंग के अनुभवों को साझा करेंगे।
‘गुंडे’ एक ऐक्शन ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी 1980 के दशक पर आधारित है। फिल्म के लिए दोनों अभिनेताओं रणवीर सिंह और अजरुन कपूर को अपनी भूमिकाओं की तैयारी के लिए जबर्दस्त शारीरिक प्रशिक्षण लेनी पड़ी। दोनों ने बंगाली चोरों का किरदार निभाया है जो बाद में कोयला माफिया का हिस्सा बन जाते हैं।
फिल्म की मुख्य महिला किरदार चोपड़ा हैं जिससे दो लोग प्यार कर बैठते हैं। डीआईएफएफ ‘इन कन्वर्सेशन’ समारोह में सिनेमा के क्षेत्र से जुड़े विश्व की सबसे चर्चित हस्तियां दर्शकों से सीधे तौर पर बातचीत करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 12, 2013, 18:30