नए टीवी कमर्शियल में रैपर के रूप में दिखेंगे रणवीर सिंह

नए टीवी कमर्शियल में रैपर के रूप में दिखेंगे रणवीर सिंह

मुंबई : अभिनेता रणवीर सिंह एक आगामी टीवी कामर्शियल में पहली बार अपनी गायकी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। ड्यूरेक्स के ब्रांड एंबैसडर के रूप में नियुक्त 28 वर्षीय ‘गुंडे’ स्टार 23 अप्रैल को लॉंच होने वाले कामर्शियल में रैपर के रूप में दिखेंगे।

रणवीर ने एक बयान में कहा, मैं साढ़े तीन साल से हिन्दी फिल्म उद्योग का हिस्सा रहा हूं, मैंने कई लुभावने ऑफर ठुकराए हैं। और अब, अंतत: विश्व के अग्रणी ब्रांड ड्यूरेक्स के लिए कामर्शियल कर रहा हूं। मैं इस अभियान के जरिए सुरक्षित सेक्स को भी बढ़ावा दूंगा और इस बारे में जागरूकता फैलाउंगा। अभिनेता फिलहाल परिणीति चोपड़ा के साथ नई फिल्म ‘किल दिल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 20, 2014, 20:02

comments powered by Disqus