Last Updated: Saturday, October 19, 2013, 19:37

मुंबई : अपने गायन कौशल के लिए चर्चित अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि वह किसी भी अभिनेत्री के लिए पार्श्वगायन करना पसंद करेंगी। उन्हें लगता है कि यह एक मजेदार अनुभव होगा।
प्रियंका ने यहां कहा, "मैं कुछ अन्य अभिनेत्रियों के लिए पार्श्वगायन करना चाहती हूं। मेरे ख्याल से यह मजेदार होगा। अगर मुझे गाना पसंद आया तो मैं उसे गाऊंगी। मैं किसी भी अभिनेत्री के लिए पार्श्वगायन करने के लिए तैयार हूं।"
फिल्म `कृश 3` में दिखने जा रही यह अभिनेत्री अलग-अलग शैलियों की फिल्में करने का अनुभव रखती हैं। उन्हें जोखिम उठाना पसंद है।
उन्होंने कहा, "मैं कुछ हटकर चीजें करना चाहती हूं। मैं जोखिम उठाने वाली हूं। अपने निजी जीवन में बाजी पलट देने वाली शख्स हूं। मैं किसी दूसरे के पदचिन्हों पर नहीं चलना चाहती। मैंने संगीत सीखा है..अब मैं खेल बदलना चाहती हूं। शायद मैं असफल रहूं, लेकिन कम से कम प्रयास तो करना ही चाहिए।"
प्रियंका अपनी आवाज में अब तक दो अलबम `इन माई सिटी` और `इग्जॉटिक` को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी कर चुकी हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 19, 2013, 19:37