Last Updated: Monday, October 28, 2013, 00:00
मुंबई : मुंबई पुलिस ने दस व्यक्तियों के खिलाफ जबरन धन वसूली, दंगा फैलाने और गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इन लोगों ने राज कुन्द्रा के मार्शल आर्ट्स रियलिटी शो के सेट पर आज कथित तौर पर हंगामा किया।
पुलिस ने बताया कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से संबद्ध होने का दावा करते हुए दस लोग सेट पर आए और कथित तौर पर पांच लाख रूपये की मांग की। बाद में इन लोगों ने कुछ कर्मचारियों से अंधाधुंध सवाल पूछे और सेट को तथा उपकरणों को नुकसान पहुंचाया। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 00:00