Last Updated: Friday, April 25, 2014, 18:42
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : फिल्म `क्वीन` में अपने किरदार से लोगों की वाहवाही लूट चुकी अभिनेत्री कंगना रानाउत ने अपनी फिल्म `रिवाल्वर रानी` से भी यह साबित किया है कि उनमें लीक से हटकर फिल्में करने की प्रतिभा एवं क्षमता है। कंगना ने `रिवॉल्वर रानी` के अपने पात्र से स्त्री प्रधान फिल्मों की परंपरा को मजबूत किया है। यह फिल्म पूरी तरह से कंगना की है। हिंसा एवं मारधाड़ से युक्त यह फिल्म मनोरंजन तो करती है लेकिन कृछ दृश्य ऐसे भी हैं जिसे परिवार के साथ देखना उचित नहीं होगा। बॉलीवुड में यह फिल्म एक अलग तरीके की शुरुआत करती है।
साई कबीर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है-अलका सिंह (कंगना रानाउत) चंबल इलाके में रहती है। अलका एक आपराधिक छवि वाली लड़की है जो हर बात गोली चलाने में विश्वास करती है। परिवार में बस उसके मामा (पीयूष मिश्रा) हैं।
चंबल क्षेत्र से एक भ्रष्ट राजनेता उदय भान सिंह (जाकिर हुसैन) चुनाव जीत जाता है। अलका सिंह विपक्ष की नेता होती है और वो उदय भान सिंह की काली करतूत लोगों के सामने लाना चाहती है। तभी अलका की मुलाका रोहन कपूर (वीर दास) से होती है जो फिल्मों में हीरो बनना चाहता है। अलका रोहन से प्रेम करने लगती है। रोहन का प्यार पाकर अलका काफी राहत महसूस करती है। अलका वादा करती है कि वह रोहन के लिए एक फिल्म बनाएगी।
रोहन किसी और लड़की से प्यार करता है लेकिन वह इस बात को अलका के सामने जाहिर नहीं होने देता है। अलका के मामा की योजना से उदय भान सिंह की कारगुजारियां एक टीवी चैनल पर सामने आ जाती हैं जिसकी वजह से उसे इस्तीफा देना पड़ता है। फिर से उपचुनाव की घोषणा हो जाती है और इस बार अलका के मामा को लगता है कि वो चुनाव जीत जाएगी।
इन्हीं तैयारियों के बीच पता लगता है कि अलका मां बनने वाली है अलका के मामा चाहते हैं कि वो गर्भपात करा ले क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करती तो उसके चुनाव जीतने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी।
राजनीति के साए में बनी इस फिल्म में डॉर्क ह्यूमर है जो फिल्म में प्रेम प्रसंग के साथ-साथ चलता है। फिल्म के पहले भाग को थोड़ा छोटा किया जा सकता था।
गायिका उषा उत्थुप आवाज में गाया गया टाइटिल सांग काफी अच्छा बन पड़ा है जो फिल्म के मूड के हिसाब सही बैठता है। पियूष मिश्रा, जाकिर हुसैन, पंकज सारस्वत ने अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभाई है।
लीक से अलग हटकर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है लेकिन एक नई तरीके की इस फिल्म को क्या दर्शक पसंद करेंगे यह एक बड़ा सवाल है।
First Published: Friday, April 25, 2014, 17:46