Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 19:03

लॉस एंजेलिस : पेरिस में हाल ही एक फैशन हाउस की पार्टी में सभी की नजर गायिका रिहाना और उनकी पोशाक पर थी।
वेबसाइट `मिरर डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक, रिहाना गुरुवार रात काले रंग का फिशनेट का टॉप और लेदर स्कर्ट के पहने थीं।
यह भड़कीला पोशाक उन्होंने पेरिस में बाल्मिन फैशन शो के बाद होने वाली पार्टी में पहनी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 1, 2014, 19:03