Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 17:48
लॉस एंजिल्स : रैपर ड्रेक का कहना है भले ही रिहाना उनकी फंतासी है लेकिन पर वो दोनों अच्छे दोस्त के सिवा कुछ नहीं हैं। रौलिंग स्टोन की एक रिपोर्ट के अनुसार 27 वर्षीय गायक और रिहाना एक नाइटक्लब से निकलते देखे गए जिसने अटकलबाजियों का बाजार गरम कर दिया है कि दोनों का रोमांस फिर जाग उठा है। ड्रेक ने कहा, ‘‘वह परम फंतासी है।’’ उसने कहा, ‘‘हमने साथ में बहुत मस्ती की.. वह अच्छी है। लेकिन हम सिर्फ अच्छे मित्र हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 17:48