एक मैगजीन के लिए Nude हो गई पॉप स्टार रिहाना

एक मैगजीन के लिए Nude हो गई पॉप स्टार रिहाना

एक मैगजीन के लिए Nude हो गई पॉप स्टार रिहानालॉस एंजिलिस: आर एंड बी स्टार रिहाना ने ब्रिटिश जीक्यू पत्रिका के 25 साल पूरा होने पर जारी होने वाले अंक के आवरण पृष्ठ के लिए अर्धनग्न तस्वीर खिंचवायी है।

एस शोविज की खबरों के मुताबिक, मारियानो विवानको द्वारा खिंची गयी इस तस्वीर में गायिका ने अपने स्तन पर छोटे-छोटे सांप लपेट रखे हैं और उसने अपने बालों को विभिन्न रंगों में रंग रखा है। इसके अलावा रिहाना ने अपने गर्दन पर एक बड़ा सा सांप लपेट रखा है।

‘डायमंड’ की गायिका ने इस तस्वीर को अपने इनस्टाग्राम पर भी डाल दिया है। 25 वर्षीय गायिका इन दिनों डायमंड टूर पर हैं। यह पत्रिका 31 अक्तूबर को प्रकाशित होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 08:43

comments powered by Disqus