Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 22:07

चंडीगढ़ : अभिनेता ऋषि कपूर ने अंगदान का वादा करते हुए आम लोगों से भी इस क्षेत्र में आगे आने और मृत्यु के बाद अंगदान करने की रविवार को यहां अपील की।
कपूर ने यहां पीजीआईएमईआर में ‘ट्रांसप्लांट गेम्स 2014’ के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण के बाद अंगदान करने के लिए हस्ताक्षर किए उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए आम लोगों से भी आगे आने और मृत्यु के बाद अंगदान करने की आज यहां अपील की।
संस्थान के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस आयोजन में 300 लोगों ने भाग लिया। इसका आयोजन किडनी दान के बारे में जागरूकता फैलाने तथा प्रत्यारोपण की कामयाबी को प्रदर्शित करने के लिये किया गया था।
कपूर की आखिरी फिल्म यशराज की ‘बेवकूफियां’ थीं जिसमें उन्होंने अभिनेत्री सोनम कपूर के पिता की भूमिका की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 22:07