`नच बलिए 6` की जीत को लेकर आश्वस्त थी : आशा

`नच बलिए 6` की जीत को लेकर आश्वस्त थी : आशा

`नच बलिए 6` की जीत को लेकर आश्वस्त थी : आशानई दिल्ली : छोटे पर्दे की अभिनेत्री आशा नेगी ने अपने प्रेमी और अभिनेता ऋत्विक धनजानी के साथ `नच बलिए` के छठे सत्र में जीत हासिल की है। आशा को यकीन था कि वह इस सेलिब्रिटी नृत्य रियलिटी शो में जरूर जीतेंगी। आशा और ऋत्विक `नच बलिए 6` की शुरुआत से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और शनिवार को हुए फिनाले में उन्होंने जीत दर्ज कराई।

आशा ने बताया, "मुझे और ऋत्विक दोनों को यकीन था कि हम शो में जीतेंगे। वहां कोई ऐसा पल नहीं आया जब हमने कभी आत्मविश्वास खोया हो या अति आत्मविश्वासी हो गए हों। लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ किया, अपना 100 प्रतिशत दिया और हमें पता था कि हमें इसका फल मिलेगा।"

आशा ने कहा कि देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी उनके लिए मुश्किल थे क्योंकि वे हमेशा कुछ नया और अलग करते थे।

उन्होंने कहा, "गुरमीत और देबिना ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया, वे अपने प्रदर्शन से हमें चौंका देते थे। इसलिए उनके साथ प्रतिस्पर्धा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन ऋत्विक हमेशा मेरे साथ होते थे और उन्हीं की मदद से हम फिनाले तक पहुंचे और ट्रॉफी जीती।" (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 2, 2014, 21:17

comments powered by Disqus