Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 11:04

लंदन : एक साथ समय व्यतीत करते हुये देखे जाने के बाद गायिका अभिनेत्री सेलेना गोमेज और वन डायरेक्शन स्टार नियाल होरान के साथ डेटिंग करने की अफवाह है।
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, पूर्व में पॉप गायक जस्टिन बीबर के साथ डेटिंग कर चुकी 21 वर्षीय गायिका की एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें वह होरान के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर सप्ताहंत की है।
कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि होरान अपनी मॉडल प्रेमिका बारबरा पलविन से अलग हो गये हैं। ऐसा उनकी प्रेमिका की व्यस्तता के कारण हुआ। सेलेना गोमेज भी जस्टिन बीबर से अलग हो चुकी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 10:57