Last Updated: Monday, May 19, 2014, 19:28

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म निर्माता सतीश कौशिक के वर्सोवा आवास से उनके नौकर ने 1.20 करोड़ रुपए की नकदी कथित रूप से चोरी कर ली।
वर्सोवा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हरीशचंद्र परमाले ने कहा कि उनके तीन नौकरों में से एक साजन कुमार ने राज क्लासिक अपार्टमेंट में अभिनेता..निर्देशक..निर्माता के घर से रविवार दोपहर नकदी से भरे थैले को चुरा लिया।
पुलिस ने कहा कि नौकर तब से फरार चल रहा है। इसलिए झारखंड निवासी साजन का पता लगाने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है।
पुलिस ने बताया, ‘‘टीम को महाराष्ट्र से बाहर विभिन्न जगहों के लिए रवाना किया गया है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 19:28