Last Updated: Monday, April 28, 2014, 12:53
चेन्नई : तेलुगू की आगामी एक्शन फिल्म `पावर` के निर्माताओं ने फिल्म का एक महत्वपूर्ण दृश्य जल्द बैंकाक में फिल्माने का निर्णय लिया है और उनकी योजना इस पर दो करोड़ रुपये खर्च करने की है।
मारधाड़ वाले दृश्य का निर्देशन बॉलीवुड स्टंटमैन एलन अमीन करेंगे। फिल्म के निर्देशक के.एस. रविंद्रनाथ ने बताया कि हम एक महत्वपूर्ण दृश्य की शूटिंग के लिए जल्द बैंकाक का रुख करेंगे। यह एक दृश्य हमें करीब दो करोड़ रुपये का पड़ेगा। हमने एलन को लिया है, जो `धूम` और `रंग दे बसंती` सरीखी फिल्मों में स्टंट दे चुके हैं।
एक्शन दृश्य की शूटिंग के लिए फिल्म के कलाकार और अन्य सदस्य मई के पहले सप्ताह में बैंकाक रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि हम तीन से 10 मई तक कुल एक सप्ताह के लिए बैंकाक में शूटिंग करेंगे। एक्शन दृश्य में रवि तेजा, अजय संपत राज और सुब्बा राजू दिखेंगे। `पावर` में हंसिका मोटवानी और रेजिना कैसांड्रा भी हैं। इसका निर्माण रॉकलिन वेंकटेश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 12:53