Last Updated: Friday, October 25, 2013, 00:09

मुंबई : हिंदी फिल्मों के अभिनेता शाहरख खान ने सलमान खान और महानायक अमिताभ बच्चन जैसे सितारों को पीछे छोड़ते हुए सबसे आकर्षक हस्तियों की सूची में अव्वल जगह पाई है। ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी (टीआरए) द्वारा 16 शहरों में कराये गये सर्वेक्षण के अनुसार शाहरख खान ‘भारत की सबसे आकर्षक शख्सियत’ हैं।
खुद को ब्रांड इंटेलीजेंस कंपनी बताने वाली टीआरए की इस सूची में शाहरख के बाद अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं। आमिर खान को भारत के ‘चौथे सबसे आकषर्क शख्स’ के तौर पर पसंद किया गया है जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती, कैटरीना कैफ, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर और अन्य हैं। सूची में सिनेमा, खेल, सामाजिक-आध्यात्मिक, कारोबार और संगीत के क्षेत्र की 25 हस्तियों को शामिल किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 00:09