Last Updated: Monday, December 23, 2013, 17:53

मुंबई: फिलहाल अपनी आगामी फिल्म `मिस्टर जॉय बी. कारवाल्हो` के प्रचार में व्यस्त अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने अभिनेता भाई सैफ अली खान को असली नवाब बताया है। सैफ का वर्ष 2011 में पिता एवं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान के निधन के बाद पटौटी के 10वें नवाब के रूप में अभिषेक हुआ था। वास्तविक जीवन में अपने भाई के व्यक्तिगत गुणों के बारे में पूछे जाने पर सोहा ने कहा, वह बहुत खास हैं। सैफ एक राजकुमार के रूप में जन्मे हैं।
सोहा ने कहा, उनका जन्म 1970 में हुआ और 1971 में (26वें संविधान संशोधन के तहत) सभी राजसी खिताब समाप्त कर दिए गए। इसलिए, वह वास्तव में एक साल के लिए राजकुमार रहे। उन्होंने कहा, शायद यही वजह है कि उनका स्टाइल और पसंद बहुत जुदा है। यहां तक कि जब वह शूटिंग के दौरान लंच करते हैं तो उनके पास एक मेज और मेजपोश भी होता है, वह वास्तव में नवाब हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 22, 2013, 18:17