Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 12:10

मुंबई: फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस समय वॉरसॉ में सलमान खान के साथ निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म `किक` की शूटिंग कर रहे हैं। वह अपनी नई फिल्म `2 स्टेट्स` की शुरुआती रिपोर्टों से बेहद खुश हैं।
वह अब इस साल अपनी दो फिल्मों `हाईवे` और `2 स्टेट्स` की दोहरी सफलता के लिए एक जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं। वारसॉ से बात करते हुए नाडियाडवाला ने कहा कि ऊपर वाले की दुआ से मेरे प्रोडक्शन हाउस के लिए अब तक यह साल लाजवाब रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने जब `हाईवे` का निर्माण किया तो इम्तियाज अली और मैंने, इसे एक छोटी प्रयोगात्मक फिल्म के रूप में बनाने की योजना बनाई, जबकि हमने इस साल के दौरान रणबीर कपूर की डेट्स का इंतजार किया। हम कैसे जानते कि `हाईवे` इतनी बड़ी सफल होगी। यह मेरी गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक है। और अब मैं `2 स्टेट्स` के अच्छे व्यवसाय करने की खबरें सुन रहा हूं। इसलिए हमारे प्रोडक्शन हाउस की आलिया भट्ट के लिए यह एक दोहरी जीत है। नाडियाडवाला उम्मीद करते हैं कि उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए इस साल अच्छा भाग्य बना रहे।
उन्होंने कहा कि हमारे पास आगे टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म `हीरोपंती` है। हम आशा करते हैं कि यह टाइगर के लिए वही काम करे, जो `हीरो` ने उनके पिता जैकी श्रॉफ के लिए किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 12:10