साजिद, टाइगर `हीरोपंती` को मिली प्रतिक्रिया से खुश

साजिद, टाइगर `हीरोपंती` को मिली प्रतिक्रिया से खुश

साजिद, टाइगर `हीरोपंती` को मिली प्रतिक्रिया से खुश  मुंबई: हालिया रिलीज फिल्म `हीरोपंती` के निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिल्म को देश-विदेश में मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं। यह फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म है। साजिद ने यहां रविवार को फिल्म की सफलता पार्टी के मौके पर कहा कि एक फिल्मकार के रूप में हमें हमेशा लगता है कि हम बेहतर कर सकते हैं, लेकिन फिल्म रिलीज से पूर्व पहले दो से तीन दिन ऐसे होते हैं कि हम अपना नजरिया खो देते हैं और हम नहीं जानते कि फिल्म की कमाई क्या होगी। उन्होंने कहा कि लेकिन हम खुश हैं कि फिल्म को न केवल यहां बल्कि विदेशों में भी सराहा गया है।

फिल्म में टाइगर ने दर्शकों को अपने दमदार स्टंट और नृत्य कौशल से प्रभावित किया। वह फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं और दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी खबर है, विशेषकर हम जैसे नवोदित अभिनताओं के लिए, आखिर हम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। मैं बहुत खुश हूं और बेहद शुक्रगुजार हूं।

`हीरोपंती` 23 मई को रिलीज हुई। इसने रिलीज के पहले दो दिनों के भीतर 13.05 करोड़ रुपये कमा लिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 15:30

comments powered by Disqus