फुटबाल टीम के समर्थन में आगे आए सलमान खान

फुटबाल टीम के समर्थन में आगे आए सलमान खान

फुटबाल टीम के समर्थन में आगे आए सलमान खान मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेताओं में से एक सलमान खान एक फुटबाल क्लब को अपना समर्थन देने के लिए राजी हो गए हैं। सलमान को खेलों से काफी लगाव है। पांचवें मिलिंद देवड़ा फुटबाल टूर्नामेंट से इतर सलमान खान से पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह भविष्य में किसी फुटबाल टीम के मालिक बनने या उसका समर्थन करने की योजना बना रहे हैं?

इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा, "जी हां, अगर मैं इसे वहन कर सका तो मैं ऐसा जरूर करूंगा। मुझे खेलों से काफी लगाव है, और अगर बात खेल, युवा और परोपकार करने का हो तो मैं ऐसा जरूर करूंगा।"

सलमान अपने भतीजों के साथ फुटबाल खेलना पसंद करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम दान के लिए फुटबाल मैच खेलते हैं। घर पर, मैं बच्चों के साथ लगभग रोज ही फुटबाल खेलता हूं।"

सलमान जल्द ही अपनी अगली फिल्म `जय हो` में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 19, 2013, 19:47

comments powered by Disqus