Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 22:05

जोधपुर : सलमान खान को राहत देते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आज निचली अदालत के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें अभिनेता को शिकार करने पर पांच साल की सजा सुनाई गई थी। इससे सलमान के ब्रिटिश वीजा के लिए आवेदन करने का रास्ता साफ हो गया है।
ब्रिटेन के आव्रजन नियमों के अनुसार कोई व्यक्ति जिसे चार वर्ष से अधिक की सजा मिली हो, वीजा के लिए आवेदन नहीं कर सकता। सलमान को चूंकि पांच साल की सजा सुनाई गई थी, इसलिए ब्रिटिश दूतावास द्वारा उसके वीजा आवेदन को रद्द कर दिया गया था।
भारतीय सजायाफ्ता के पासपोर्ट पर ‘‘सजायाफ्ता’’ की मोहर लगी होती है।
सलमान ने उसे दी गई सजा पर रोक करने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी ताकि वह ब्रिटिश वीजा के लिए नये सिरे से आवेदन कर सके।
न्यायमूर्ति निर्मल जीत कौर ने उसे 2006 में दी गई सजा पर रोक लगा दी और कहा कि सलमान अब किसी भी देश के वीजा के लिए आवेदन करने के लिए स्वतंत्र है। सजा का यह फैसला उनके आड़े नहीं आएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 22:05