सलमान ने जब करन जौहर की कर दी बोलती बंद

सलमान ने की है मेरी बोलती बंद : करन जौहर

सलमान ने की है मेरी बोलती बंद : करन जौहर मुंबई : फिल्म निर्माता करन जौहर ने कहा कि वह छोटे पर्दे पर आने वाले अपने चर्चित गपशप शो ‘कॉफी विद करन’ में सुपरस्टार सलमान खान के सामने बिलकुल लाजवाब हो गए क्योंकि काफी मजाकिया होने के बावजूद अभिनेता ने अपने सपाट चेहरे के साथ काफी हंसाया।

करन के ‘टॉक शो’ का चौथा संस्करण शुरू हो गया है। इस शो में जाने माने हस्तियों को बुलाकर उनसे बातचीत की जाती है और इस बार उनके सबसे पहला अतिथि सलमान हैं। सलमान की करन के काफी करीबी मित्र शाहरुख खान से एक जमाने में काफी तनातनी रही थी।

इससे पहले ‘दबंग’ सलमान खान कभी इस शो में गेस्ट के रूप में नहीं रहे।

बातचीत के दौरान सलमान अपने कुंवारा रहने सहित कुछ आश्चर्यजनक खुलासे भी किए।

करन ने कहा, ‘मैं दुनिया के विभिन्न भागों में गया और कई लोगों ने विनम्रता से मुझसे पूछा कि क्या सलमान असलियत में कुंवारा है। वह (सलमान) मजाकिया लग रहे थे जब सलमान ने कहा कि उसने अपने को शादी की रात के लिए बचा कर रखा है। सलमान काफी मजाकिया हैं और अपने सपाट चेहरे के साथ काफी हंसाते हैं। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि ऐसे भी लोग होते हैं, जो ऐसा सोचते हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी सलमान से बातचीत करते समय लाजवाब हुए, मेज़मान ने बताया, ‘कभी-कभी तुम सलमान से क्लीन बोल्ड हो जाते हो। यहां तक कि मेरी भी एक दो बार बोलती बंद हुई है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 13, 2014, 19:11

comments powered by Disqus