Last Updated: Wednesday, May 7, 2014, 16:57
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: मुंबई में वर्ष 2002 के हिट एंड रन केस में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के खिलाफ गवाही देने वाले गवाह को धमकाये जाने की खबरें है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गवाह को मामले से दूर रहने के लिए पांच लाख रुपए देने का ऑफर भी दिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि गवाह मुस्लिम शेख को रविवार को अज्ञात व्यक्ति ने दो बार फोन किया। उसने शेख से पांच लाख रूपए लेकर हिट एंड रन मामले से दूर रहने को कहा। यह बात कोर्ट के संज्ञान में भी लाई गई है। कोर्ट ने पुलिस से मामले की जांच करने और 19 मई से पहले रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
पुलिस अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि शेख को फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि पांच लाख रूपए लो और भाग जाओ। जब शेख ने कॉल काट दिया तो उसने दोबारा फोन किया। फोन करने वाले शख्स ने दोबारा पांच लाख रूपए का ऑफर दिया। अज्ञात व्यक्ति ने तीसरी बार फोन किया लेकिन इस बार शेख ने फोन ही नहीं उठाया।
गौर हो कि शेख और दो अन्य गवाहों ने कोर्ट में सलमान खान की पहचान की थी। गवाहों ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने सलमान खान को कार से नीचे उतरते हुए देखा था। सलमान खान की कार ने 28 सितंबर 2002 को बांद्रा इलाके में फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया था। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 16:56