सलमान खान ने `ओ तेरी` के लिए निकाला समय

सलमान खान ने `ओ तेरी` के लिए निकाला समय

सलमान खान ने `ओ तेरी` के लिए निकाला समयमुंबई : अभिनेता सलमान खान के बहनोई-फिल्मकार अतुल अग्निहोत्री का कहना है कि सलमान ने अपनी व्यस्तताओं के बावजूद आखिरकार `ओ तेरी` फिल्म के मुख्य गीत की शूटिंग के लिए समय निकाल ही लिया।

`ओ तेरी` फिल्म के निर्माता अग्निहोत्री ने बताया, सलमान भाई बहुत व्यस्त रहे हैं और आखिरकार हम उनसे कुछ समय निकलवाने में सफल रहे। आज (बुधवार) हम भाई और दो अन्य प्रमुख कलाकारों के साथ अपने मुख्य गीत की शूटिंग कर रहे हैं। यह एक हिप-हॉप गाना है और हम आज ही भाई के साथ इसे पूरा कर लेंगे।

हिप-हॉप गीत को फिल्म में मुख्य गीत के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इसकी शूटिंग यहां महबूब स्टूडियो में हो रही है। उमेश बिष्ट निर्देशित `ओ तेरी` में पुलकित सम्राट, बिलाल अमरोही और साराह जेन डियास भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 23:22

comments powered by Disqus