Last Updated: Monday, January 13, 2014, 10:56
.jpg)
इंदौर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए फिल्म स्टार सलमान खान ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री अच्छा काम करने के कारण ही वह लगातार तीसरी बार सूबे के मुखिया बने हैं।
अपनी आगामी फिल्म ‘जय हो’ के प्रचार के लिये यहां आये सलमान ने मीडिया के एक सवाल पर कहा कि मैं हर उस शख्स के साथ हूं, जो यह साबित करेगा कि वह बहुत अच्छा काम रहा है। मिसाल के तौर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिये जनता ने उनके दल को लगातार तीसरी बार चुना है। वह (शिवराज) सज्जन और बहुत नेक शख्स हैं।
जब उनसे उत्तर प्रदेश के सैफई महोत्सव में शामिल होने पर उनकी आलोचना होने से जुड़ा सवाल किया गया, तो 48 वर्षीय बॉलीवुड स्टार ने कहा कि मैं पहले भी कई बार इस सवाल का जवाब दे चुका हूं। हम उसी तरह उत्तर प्रदेश गए थे, जिस तरह आज मैं अपनी फिल्म के प्रचार के लिये इंदौर आया हूं और बाद में गुजरात जाउंगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिये देश या देश से बाहर का हर वह शहर एक जैसा है, जहां हमारे प्रशंसक रहते हैं। हम अपने पेशे के सिलसिले में अलग.अलग शहर जाते रहते हैं।
बहरहाल, बॉलीवुड के ‘सबसे योग्य कुंवारे’ ने अपनी शादी की योजना से जुड़ा सवाल मजाक में टालते हुए कहा कि क्या आपको और कोई सवाल नहीं सूझ रहा है। इस बीच, सलमान ने अपनी जन्मस्थली में 70 वर्षीय रुक्मिणी बाई से मुलाकात की जो लम्बे वक्त से इस फिल्म स्टार से मिलना चाहती थीं। रुक्मिणी, इंदौर के उस शासकीय कल्याणमल नर्सिंग होम की नर्स रह चुकी हैं जहां 27 दिसंबर 1965 को सलमान का जन्म हुआ था। जब सलमान शिशु थे, तब रुक्मिणी ने उनकी 10 दिन तक देखभाल की थी।
First Published: Monday, January 13, 2014, 10:56