Last Updated: Monday, March 10, 2014, 13:05
ज़ी मीडिया ब्यूरो जोधपुर: बहुचर्चित हिरण शिकार मामले की सुनवाई के लिए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सोमवार को जोधपुर कोर्ट में पेश होंगे। इससे पहले वह 29 जनवरी 2014 में जोधपुर कोर्ट में पेश हुए थे।
29 जनवरी को इस मामले में सलमान का बयान रिकॉर्ड किया गया था जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था का ना तो वह कोई अवैध हथियार अपने पास रखते हैं और ना ही उन्होंने कभी किसी हिरण का शिकार किया है।
गौर हो कि सलमान के प्रमुख सलाहकार ने दावा किया था, कि इस अभिनेता के पास अवैध हथियार रखने का सीधा सबूत नहीं था। सलमान पर सितंबर 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ कि शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास काकांणी क्षेत्र में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप है। इसी दौरान सलमान के होटल के बाथरुम से पुलिस ने लाइसेंस की अवधि खत्म हो चुकी एक पिस्टल भी बरामद की थी। पुलिस ने तब शिकार के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत सलमान पर अवैध रूप से हथियार रखने का केस भी दर्ज किया था।
फरवरी 2006 में चिंकारा के शिकार के लिए सलमान को वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत दोषी पाया गया था। इसके बाद साल 2012 में सलमान के ऊपर संशोधित शुल्क भी लगाया गया था, साथ ही इस आरोप के चलते उन पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 और आईपीसी की धारा 149 भी लगाई गई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, March 10, 2014, 11:40