Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 21:35

मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने हिंदी फिल्म जगत के जानेमाने अभिनेता सलमान खान से जुड़े एक दुर्घटना के मामले की सुनवाई 21 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी। अभियोजन पक्ष द्वारा बॉम्बे उच्च न्यायालय में मामले की नए सिरे से सुनवाई किए जाने के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए समय की मांग करने के बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।
सरकारी वकील जे.वी. केंड्रालकर ने सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डी. डब्ल्यू. देशपांडे को सूचित किया कि अभियोजन पक्ष मामले में राज्य सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा था और इसलिए समय की मांग करता है।
सलमान खान के वकील श्रीकांत शिवडे ने अभियोजन पक्ष की याचिका का विरोध किया और मामले की नए सिरे से सुनवाई तुरंत शुरू किए जाए का अनुरोध किया। न्यायाधीश देशपांडे ने मामले की सुनवाई 21 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी और उच्च न्यायालय के समक्ष अपील करने के लिए अभियोजन पक्ष को सरकार से निर्देश प्राप्त करने का निर्देश भी दिया। इससे पहले बीते वर्ष पांच दिसंबर को सत्र न्यायालय ने मामले की नए सिरे से सुनवाई किए जाने का आदेश दिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 21:35