सलमान को उनकी कार ने `रुलाया` तो कर ली ऑटो रिक्‍शा की सवारी । Salman khan enjoys the rickshaw drive leaving his car range Rover on the road

सलमान को उनकी कार ने `रुलाया` तो कर ली ऑटो रिक्‍शा की सवारी

सलमान को उनकी कार ने `रुलाया` तो कर ली ऑटो रिक्‍शा की सवारीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता और दबंग खान सलमान खान कुछ भी करें, वह सुर्खियां बन जाती हैं। इस दबंग स्टार को अपनी महंगी गाड़ी से नहीं बल्कि रिक्शे से घर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वाकई उस वक्‍त सबकी आंखें हैरत से भरी थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात सलमान खान की महंगी कार रेंज रोवर रास्ते में अचानक खराब हो गई। इसके बाद सलमान को रिक्शे से अपने घर जाना पड़ा। हालांकि उन्हें इस सफर में खूब मजा आया, लेकिन अपनी रेंज रोवर की कस्टमर सर्विस पर उनका उबाल निकला।

सलमान खान ने इस घटना के बाद ट्विटर पर कस्टमर सर्विस को लेकर अपना गुस्सा निकाला। सलमान ने लिखा कि भले ही उन्हें रिक्शे की सवारी में खूब मजा आया, लेकिन वे रेंज ओवर की सर्विस से बहुत नाराज दिखे। उन्होंने लिखा कि इससे पहले भी रेंज रोवर कई बार खराब हो चुकी है, लेकिन उस रात तो गाड़ी की हालत बहुत ही बेकार हो गई थी। वह बिल्कुल ठप पड़ गई थी।

उन्होंने बताया कि जब गाड़ी की सर्विसिंग के लिए कस्टमर केयर को फोन लगाया गया तो सेंटर ने इस कार को हेवी बताकर फोन काट दिया। सलमान ने बड़े ही हल्के मिजाज में लिखा कि अगर ये गाड़ी भारी है तो बस, प्लेन, ट्रक को क्या उठाकर सर्विसिंग के लिए ले जाया नहीं जाता है। इन्‍हें कस्टमर सर्विस की अहमियत की समझ ही नहीं है।

First Published: Thursday, October 10, 2013, 15:32

comments powered by Disqus