Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 15:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: हिट एंड रन मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को राहत मिली है। इस मामले की दोबारा शुरू से सुनवाई होगी जिसकी सलमान खान ने मांग की थी। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सलमान को राहत मिली है। न्याय मंत्रालय ने सेशंस कोर्ट के फैसले को सही बताया। इस केस के खिलाफ सरकारी वकील को हाईकोर्ट में अपील करने की इजाजत नहीं दी गई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हिट एंड रन मामले में निचली अदालत के समक्ष फिर से सुनवाई का आग्रह किया था।
सेशंस कोर्ट ने 24 जुलाई को सलमान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था जिसमें दस वर्ष कैद की सजा हो सकती है। इससे पहले मजिस्ट्रट की अदालत में उन पर लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाने का मुकदमा चला जिसमें दो वर्ष जेल की सजा है। दुर्घटना के दस वर्ष बाद बांद्रा के मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के बीच में ही पाया कि अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप बनता है और मामले को उपरी अदालत में भेज दिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ )
First Published: Tuesday, January 28, 2014, 15:00