Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 12:49

मुंबई: आने वाली फिल्म `जय हो` में सलमान की नायिका के रूप में अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत कर रहीं डेजी शाह सुपरस्टार सलमान को एक भावुक इंसान बताती हैं। एक ऐसा भावुक इंसान जिसे आवेश में आने पर अक्सर गलत समझ लिया जाता है। 28 वर्षीया अभिनेत्री ने यहां शनिवार को एक समारोह के मौके पर पत्रकारों को बताया कि वह बहुत भले इंसान हैं। लोग सोचते हैं कि वह बहुत आवेश वाले शख्स हैं और उन्हें बहुत गुस्सा आता है। मैं कहूंगी कि यह उनका गुस्सा नहीं, बल्कि प्यार है जिसे वह जाहिर करना चाहते हैं क्योंकि वह बहुत भावुक इंसान हैं।
डेजी पहले एक बैकग्राउंड नर्तकी थीं, सलमान ने ही उनकी प्रतिभा पर गौर किया। `जय हो` 24 जनवरी को प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। आम आदमी के संघर्ष की कहानी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 08:27