`सबसे फिट अभिनेता हैं सलमान खान`

`सबसे फिट अभिनेता हैं सलमान खान`

`सबसे फिट अभिनेता हैं सलमान खान` नई दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भारत के सबसे फिट अभिनेता के हुए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पाया है। इस क्रम में उन्होंने ऋतिक रोशन और अर्जुन रामपाल सरीखे अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया। यह सर्वेक्षण स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित एक वेबसाइट की ओर से आयोजित कराया गया था। सर्वेक्षण में 30,000 अधिक लोगों ने अपने पसंदीदा सितारों को वोट किया।

एक बयान में कहा गया कि सोशल मीडिया पर सलमान और ऋतिक के प्रशंसकों ने सुनिश्चित किया कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट मिले ताकि वे अन्य फिट अभिनेताओं को पछाड़ पाएं। सलमान को 43.36 प्रतिशत वोट मिले, जबकि ऋतिक को 42.81 प्रतिशत वोट मिले।

वहीं, विद्युत जांभवाल, अर्जुन रामपाल और शाहिद कपूर क्रमश: 3.35 प्रतिशत, 1.92 प्रतिशत और 1.74 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर रहे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 24, 2014, 16:35

comments powered by Disqus