Last Updated: Monday, January 6, 2014, 16:06

लखनऊ : फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक गांव सैफई में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरेंगे। `सैफई महोत्सव` के आयोजकों ने बताया कि फिल्मी सितारों की इस शाम में सोहा अली खान और रणवीर सिंह सरीखी फिल्म हस्तियां भी दिखेंगी।
इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और आगरा के लोगों का आकर्षण का केंद्र बन चुके इस महोत्सव में अन्य कई छोटे-बड़े सितारे प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन मुलायम सिंह यादव के दिवंगत भतीजे की याद में हर साल होता है। इसमें फिल्मी सितारों, राजनेताओं, कॉरपोरेट घरानों, मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी रहती है।
इस साल कार्यक्रम में संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद अपने लोकप्रिय गीतों को प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन में वीआईपी और फिल्म कलाकारों को लाने के लिए विशेष विमानों को लगाया गया है। पिछले साल अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस समारोह में प्रस्तुति दी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 6, 2014, 16:06