Last Updated: Monday, March 31, 2014, 13:43

मुंबई: बॉलीवुड के चहेते सितारे सलमान खान अभिनेता-निर्माता रितेश देशमुख की मराठी फिल्म `यलो` से इतने प्रभावित हुए हैं कि वह इसे हिंदी में बनाना चाहते हैं। सलमान ने यहां `यलो` की स्क्रीनिंग के मौके पर संवाददाताओं को बताया कि हम रितेश से यह फिल्म हिंदी में बनाने को कह रहे हैं।
सलमान ने यह भी कहा कि फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए भी वह फिल्म के निर्देशक महेश लिमए और कलाकार गौरी गाडगिल को लेंगे। `यलो` में उपेंद्र लिमए, ऐश्वर्य नारकर, उषा नाडकर्णी और मृणाल कुलकर्णी मुख्य भूमिका में हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 13:43