Last Updated: Sunday, January 26, 2014, 15:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : अभिनेता सलमान खान की फिल्म `जय हो` की रिलीज के पहले बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता को लेकर काफी दावे किए जा रहे थे लेकिन यह फिल्म उम्मीदों के अनुरूप कमाई नहीं कर पाई। कई लोगों का मानना था कि यह फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देगी। सलमान की इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन सबको चौंका दिया। सोहैल खान द्वारा निर्मित यह फिल्म सलमान की फिल्म `एक था टाइगर` के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के कारोबार पर नजर रखने वाले तरन आदर्श की मानें तो `जय हो` फिल्म अपने प्रदर्शन के पहले दिन करीब 17.55 करोड़ रुपए का कारोबार किया। कमाई का यह आंकड़ा `एक था टाइगर` के कारोबार के आस-पास भी नहीं है। रिपोर्टों की मानें तो `एक था टाइगर` ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन करीब 33 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
आदर्श ने हालांकि ट्वीट कर कहा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है।
First Published: Sunday, January 26, 2014, 13:52