Last Updated: Friday, February 7, 2014, 11:55
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर डेजी शाह को मौका देने की तैयारी में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान अपनी आने वाली फिल्म में एक बार फिर से डेजी शाह को काम करने का अवसर दे सकते हैं।
बॉलीवुड के नामचीन निर्देशक सूरज बड़जात्या अपने राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले लगभग आठ साल बाद एक बार फिर कोई फिल्म निर्देशित करने जा रहे जिसके लिए सलमान खान को लिया गया है। बताया जाता है कि इस फिल्म का नाम `बड़े भइया` रखा गया है।
डेजी शाह ने अभी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म `जय हो` में सलमान के साथ काम किया है। सलमान खान का कहना है कि डेजी स्क्रीन पर काफी अच्छी दिखती हैं। सूरज इस फिल्म में कई दिनों से सलमान के अपोजिट अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं। चर्चा है कि सलमान ने सूरज को डेजी शाह का नाम अभिनेत्री के तौर पर सुझाया है। यदि सब कुछ सही रहा तो डेजी शाह एक बार फिर सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं।
First Published: Friday, February 7, 2014, 11:55