अब एक दिन के लिए नाई बनेंगे सलमान खान

अब एक दिन के लिए नाई बनेंगे सलमान खान

अब एक दिन के लिए नाई बनेंगे सलमान खान मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, करण जौहर, रणबीर कपूर और हरभजन समेत कई हस्तियां आगामी एक टीवी शो ‘मिशन सपने’ के तहत एक दिन के लिए आम आदमी के रूप में नजर आएंगे और उनके काम करेंगे तथा दिहाड़ी कमाएंगे। यह कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को साथ लाएगा और उन्हें आम आदमी के हित में अपनी प्रसिद्धि का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेगा।

इस शो में दर्शक अपनी पसंदीदा हस्तियों को आराम की जिंदगी से बाहर निकलकर टैक्सी चलाते हुए, सब्जियां बेचते हुए, सेल्समैन के रूप में घर घर जाकर सामान बेचते हुए और इस तरह, आम आदमी के आम एवं कठिन जीवन में बदलाव के लिए अपनी मेधा और स्टार व्यक्तित्व का इस्तेमाल करते हुए देखेंगे।

इस शो के सीजन वन में बॉलीवुड, टेलीविजन, खेलकूद, संगीत आदि क्षेत्र की हस्तियां नजर आएंगी। सलमान खान एक दिन के लिए नाई, फिल्मकार करण जौहर फोटोग्राफर, रणबीर कपूर वडा पाव बेचने वाले, वरूण धवन पट्टीवाला, सिद्धार्थ मल्होत्रा सब्जी बेचने वाला, हरभजन सिंह नमकीन बेचने वाला, मीका सिंह चायवाला बनेंगे।

इस टीवी शो का 27 अप्रैल को रात आठ बजे प्रसारण किया जाएगा, जिसकी मेजबानी सोनाली बेंद्रे करेंगी।

First Published: Wednesday, April 16, 2014, 17:51

comments powered by Disqus