अब शाहरुख खान की फिल्म में किरदार निभाएंगे सलमान!

अब शाहरुख खान की फिल्म में किरदार निभाएंगे सलमान!

अब शाहरुख खान की फिल्म में किरदार निभाएंगे सलमान!  ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान कुछ भी करें वह वैसे ही सुर्खियां बन जाती हैं। अपुष्‍ट जानकारी के अनुसार, सलमान अब शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में कैमियो की भूमिका निभा सकते हैं।

गौर हो कि बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्मकार फराह खान इन दिनों शाहरुख खान को लेकर हैप्पी न्यू ईयर नामक एक फिल्म बना रही हैं। फराह खान ने वर्ष 2007 में शाहरुख खान को लेकर ओम शांति ओम बनाई थी। ओम शांति ओम के एक गाने में फराह ने इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों को शामिल किया था। चर्चा है कि फराह अब हैप्पी न्यू ईयर में भी कुछ इसी तरह करिश्मा करना चाहती हैं।

फराह चाहती हैं कि इस गाने में सलमान खान भी नजर आएं। साल 2013 में सलमान और शाहरुख के गले मिलने से कुछ हद तक दोनों के बीच दूरियां कम हुई हैं। अब हो सकता है कि सलमान-शाहरुख की जोड़ी हैप्पी न्यू ईयर में एक साथ नजर आ जाए।

First Published: Monday, January 6, 2014, 14:28

comments powered by Disqus