Last Updated: Monday, March 24, 2014, 19:48

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में डबल रोल में दिखेंगे।
सलमान लगभग 15 साल के बाद सूरज बड़जात्या के साथ काम करेंगे। वह फिल्म में प्रेम और विजय के किरदार अदा करेंगे।
एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘सलमान फिल्म में डबल रोल करेंगे। दिलीप कुमार ने ‘राम और श्याम’ में डबल रोल किया था, सलमान के ‘जुड़वा’ में, दोनों ही किरदार सकारात्मक थे।’’ सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों किरदारों के बीच फर्क होगा, लेकिन उनमें से कोई नकारात्मक नहीं होगा, दोनों ही भूमिकाएं सकारात्मक होंगी।’’
सूत्र ने कहा, ‘‘वह (सलमान) मनोरंजन करने वाले किरदार निभाएंगे।’’ इस फिल्म में सलमान के साथ सोनम कपूर भी होंगी। ‘सांवरिया’ के बाद दोनों एक बार फिर इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे।
सूत्र ने बताया, ‘‘नील नितिन मुकेश सलमान के भाई की भूमिका निभाएंगे, स्वरा भास्कर उनकी बहन और दीपक डोबरिया उनके दोस्त के रूप में दिखेंगे।’’ सूत्र ने बताया, ‘‘संजय मिश्रा और अनुपम खेर भी इस फिल्म में दिलचस्प भूमिकाओं में दिखेंगे।’’ फिल्म का संगीत हिमेश रेशमिया तैयार करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू होगी और 2015 दीपावली में प्रदर्शित की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 19:48