सलमान की ‘जय हो’ यूपी में मनोरंजन करमुक्त

सलमान की ‘जय हो’ यूपी में मनोरंजन करमुक्त

सलमान की ‘जय हो’ यूपी में मनोरंजन करमुक्त लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने सलमान खां अभिनीत हिन्दी फीचर फिल्म ‘जय हो’ को मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि उक्त निर्णय कल यानी दो फरवरी से लागू होगा।

गौरतलब है कि सलमान खां माधुरी दीक्षित के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के गांव में इस वर्ष हुए ‘सैफई महोत्सव’ में शामिल हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 1, 2014, 21:17

comments powered by Disqus