Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 14:25
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : मुंबई बम धमाकों (1993) में आर्म्स एक्ट के तहत जेल की सजा काट रहे फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने एक बार फिर अपनी पैरोल की अवधि बढ़ाने के लिए अर्जी दायर की है। संजय ने पैरोल बढ़ाने के लिए अपनी पत्नी मान्यता की बीमारी का हवाला दिया है।
एक समाचार पत्र के मुताबिक संजय ने खार पुलिस स्टेशन में अर्जी दायर की है।
ज्ञात हो कि संजय दत्त गत पैरोल पर गत 21 दिसंबर को यरवदा जेल से बाहर आए। समझा जा रहा था कि फिल्म अभिनेता पैरोल की अवधि समाप्त होने पर वापस जेल में लौट आएंगे। मान्यता का हाल ही में सर्जरी हुआ है। ऐसे में संजय अपनी पत्नी के साथ ज्यादा समय बीताना चाहते हैं, इसलिए वह अपनी पैरोल की अवधि एक महीने और बढ़वाना चाहते हैं।
डाक्टरों ने मान्यता को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। इसके पहले संजय दत्त ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई थी कि उनकी पत्नी मान्यता दत्त गंभीर बीमारी से ग्रसित है, ऐसे में उनके साथ रहना काफी जरूरी है। लेकिन पैरोल की मंजूरी के एक दिन पहले ही मान्यता दत्त एक फिल्मी पार्टी में बेहद बिंदास अंदाज में देखी गयी थीं।
जिसके बाद से संजय दत्त के पैरोल का विरोध हो रहा था, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने संजय दत्त को ही सही माना और उन्हें एक महीने की मंजूरी दे दी, लेकिन मान्यता की बीमारी की वजह से 21 जनवरी को संजय दत्त ने फिर से अपने पैरोल को आगे बढ़ाने को कहा था जिसे प्रशासन ने मानते हुए उन्हें 20 फरवरी तक की पैरोल और दे दी थी।
First Published: Sunday, February 9, 2014, 14:25