Last Updated: Monday, January 20, 2014, 14:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को 30 दिन का और पैरोल मिल गया है। उनकी पत्नी मान्यता दत्त के इलाज के लिए उन्हें और 30 दिन का एक्सटेंशन मिला है। संजय ने पैरोल की अवधि बढ़ाने की अर्जी दी थी। फिलहाल संजय एक महीने के पैरोल पर जेल से बाहर हैं ।
संजय दत्त की पत्नी मान्यता मुंबई के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती है। डाक्टरों के अनुसार मान्यता के लीवर में ट्यूमर है और उन्हें हृदय संबंधी बीमारी होने का भी संदेह है। उनके दिल और ट्यूमर का इलाज चल रहा है। मान्यता की सर्जरी अभी हुई नहीं है, संभावना है कि सर्जरी जल्द होगी लेकिन इसके बाद भी मान्यता को बहुत देख-रेख की जरूरत है जिसे लेकर माना जा रहा है कि संजय की पैरोल अवधि उनकी अर्जी के बाद बढ़ाई गई है।
संजय दत्त ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई थी कि उनकी पत्नी मान्यता दत्त गंभीर बीमारी से ग्रसित है, ऐसे में उनके साथ रहना काफी जरूरी है। 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में पांच साल की सजा काट रहे संजय दत्त अभी 30 दिन के पैरोल पर हैं।
First Published: Monday, January 20, 2014, 13:20