संजय दत्त ने मान्यता के लिए मांगी मन्नत

संजय दत्त ने मान्यता के लिए मांगी मन्नत

संजय दत्त ने मान्यता के लिए मांगी मन्नतमुंबई : अभिनेता संजय दत्त ने एक अस्पताल में इलाज करा रहीं अपनी पत्नी मान्यता के जल्दी ठीक होने के लिए एक मंदिर में प्रार्थना की।

इस महीने की शुरूआत में, यकृत में गांठ होने और दिल की बीमारी की आशंका के बीच मान्यता को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दत्त ने पत्नी मान्यता के जल्दी ठीक होने की कामना के साथ हाल में दादर स्थित श्री सिद्धविनायक गणपति मंदिर और डोंगरी स्थित सैयद हाजी अब्दुल रहमान शाह बाबा दरगाह में प्रार्थना की।

वर्ष 1993 मुंबई बम विस्फोटों के मामले में दोषी दत्त को पत्नी की बीमारी के कारण 21 दिसंबर को पुणे की यरवडा जेल से एक महीने की छुट्टी मिली थी। इस सप्ताह महाराष्ट्र सरकार ने उनकी पत्नी की बीमारी के आधार पर उनकी पैरोल 30 दिन बढ़ा दी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 18:08

comments powered by Disqus