Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 20:29
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में शेष सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त 14 दिनों की और छुट्टी चाहते हैं। संजय दत्त यरवदा जेल से 14 दिन की छुट्टी पर मुंबई में अपने घर लौटे हैं। वह चाहते हैं कि पुणे स्थित यरवदा जेल उन्हें और दो सप्ताह की छुट्टी मंजूर करे। संजय ने इसके लिए जेल अधिकारियों से अनुरोध किया है।
संजय ने अनुरोध किया है कि जेल मैनुअल को ध्यान में रखते हुए उन्हें 14 दिन की और छुट्टी दी जाए। यरवदा जेल से छुट्टी पर आने के बाद संजय ने मुंबई में अपने परिवार के साथ समय बीताया है।
संज्य पिछले चार महीनों से भी अधिक समय से यरवदा केंद्रीय कारागार में बंद थे।
इसके पहले जेल अधिकारियों ने संजय के अच्छे आचरण को देखते हुए उन्हें 14 दिनों की छुट्टी पर जाने की मंजूरी दी थी। ये छुट्टियां कैदी की संचित छुट्टियों में से दी जाती हैं।
यरवदा जेल से बाहर निकलने के बाद दत्त ने मीडिया से कहा था, ‘मैं प्रेस से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे पास जो भी थोड़ा बहुत समय है, आप मुझे उसे अपने परिवार के साथ व्यतीत करने की अनुमति दें। मैं कानून का सम्मान करता हूं और छुट्टियां समाप्त होने के बाद मैं जेल वापस चला जाऊंगा।’
1993 मुंबई बम विस्फोट मामले में अवैध तरीके से हथियार रखने के दोषी 53 वर्षीय दत्त जेल में शेष 42 महीनों की सजा काट रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने 21 मार्च को सुनाए अपने फैसले में दत्त की कारावास की सजा को छह वर्ष से कम करके पांच वर्ष कर दिया था। दत्त जेल में 18 महीने की सजा पहले ही काट चुके हैं। न्यायालय ने दत्त को दोषी ठहराए जाने और उन्हें पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाने के फैसले की समीक्षा करने संबंधी अभिनेता की याचिका 10 मई को अस्वीकार कर दी थी।
First Published: Sunday, October 13, 2013, 20:29