साराह जेसिका पार्कर ने डिजाइन किए ‘मदर्स डे’ कार्ड

साराह जेसिका पार्कर ने डिजाइन किए ‘मदर्स डे’ कार्ड

साराह जेसिका पार्कर ने डिजाइन किए ‘मदर्स डे’ कार्ड लॉस एंजिलिस : ‘सेक्स एंड द सिटी’ की स्टार जेसिका पार्कर ने हॉलमार्क के लिए ‘मदर्स डे’ से प्रेरित दर्जनों नए कार्ड डिजाइन किए गए हैं। यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार पार्कर ने हाल ही में हालमार्क गोल्ड क्राउन सिग्नेचर संग्रह लॉन्च किया है और ये कार्ड इसी का हिस्सा हैं।

पार्कर (49) ने कहा, ‘मदर्स डे’ मुझे उन महिलाओं के प्यार और स्नेह की याद दिलाता है, जो जीवन के उतार चढ़ाव में बिना शर्त समर्थन व सहयोग देती हैं। जो न केवल हमारी मां बल्कि हमारी बहनें, दोस्त और कोई भी ऐसी महिला हो सकती हैं जिन्होंने हमारे जीवन को अथपूर्ण बनाने में सहयोग दिया।

First Published: Sunday, May 11, 2014, 16:20

comments powered by Disqus