Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 19:33
नई दिल्ली : एक नयी किताब में यह तथ्य सामने आया है कि मशहूर निर्देशक सत्यजीत रे ने सितारवादक पंडित रविशंकर पर एक डॉक्यूमेंट्री की पटकथा लिखी थी, लेकिन कुछ वजहों से फिल्म नहीं बन पायी।
‘रविशंकर : एन अनफिल्म्ड विजुअल स्क्रिप्ट’ (हार्पर कालिंस) एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की कहानी है। इसमें कहा गया है कि रे ने इस फिल्म के निर्माण की योजना बनाई। उन्होंने इसकी विजुअल स्क्रिप्ट तैयार की। उन्होंने इसका शीषर्क तक तय कर दिया था ‘ए सितार रिसाइटल बाई रविशंकर’ लेकिन इसकी शूटिंग नहीं कर सके।
इसके पीछ क्या वजह थी, यह किसी को नहीं पता। यहां तक उनके परिवार के सदस्यों, फिल्मकार के बेटे संदीप रे को भी नहीं पता।
फिल्म पर रे के स्टोरीबोर्ड में 100 से ज्यादा रेखाचित्र और कैमरा मूवमेंट पर तकनीकी निर्देश व अन्य चीजों का जिक्र है। सोसाइटी फोर प्रीजरवेशन ऑफ सत्यजीत रे अर्काइव्ज ने इसे सावधानीपूर्वक सहेज कर रखा है।
दिवंगत निर्देशक के पुत्र ने किताब की भूमिका में कहा है कि ‘ऐसा पहली बार है जब मेरे पिता के हाथों तैयार रेखाचित्र वाला समूचा स्टोरीबोर्ड किताब की शक्ल में आ रहा है।’ रविशंकर ने रे की फिल्म ‘पाथेर पंचाली’, ‘अपराजितो’, ‘अपुर शंकर’ और ‘पारस पत्थर’ जैसी फिल्मों में संगीत दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, June 8, 2014, 19:33