Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 19:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोवाशिंगटन: आजकल हॉलीवुड अभिनेत्रियां में न्यूड होने का ट्रेंड बन गया है। केट विंस्लेट, मिरांडा केर, केमरान डियाज और पेनेलॉप क्रूज के बाद अब स्कारलेट जोहान्सन न्यूड होने के लिए तैयार हो गई हैं। सूत्रों ने बताया कि स्कारलेट जोहान्सन अपनी आने वाली फिल्म `डॉन जॉन` में न्यूड सीन देने के लिए राजी हो गई हैं। हॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने अभिनय से नहीं, बल्कि अंग प्रदर्शन को सफलता का मूलमंत्र मान रही हैं। नंबर एक की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए कुछ अभिनेत्रियां तो पूर्ण रूप से न्यूड हो चुकी हैं।
एक वेबसाइट ने कहा है कि स्कारलेट जोहान्सन अपनी आने वाली फिल्म `डॉन जॉन` में न्यूड सीन देने के लिए तैयार हो गई है। अब तक अंग प्रदर्शन नहीं करने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन भी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल हो रही है। गौरतलब है कि वह इस फिल्म में एक पॉर्नोग्राफी विरोधी चरित्र निभा रही है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अश्लीलता एक आनंददायी चीज है और स्त्री तथा पुरूष दोनों के लिए ही उपयोगी हो सकती है।
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 19:26